Mythological Religious : पौराणिक धार्मिक पांडव महायज्ञ का, हवन पूजन और प्रसाद वितरण के साथ समापन

पौराणिक धार्मिक पांडव महायज्ञ का, हवन पूजन और प्रसाद वितरण के साथ समापन

टॉप बमण गांव में नौ दिनों तक चला पौराणिक धार्मिक पांडव महायज्ञ का, हवन पूजन और प्रसाद वितरण के साथ समापन हो गया है |

एंकर विकासखंड नरेंद्र नगर की पट्टी क्वीली के मणगांव न्याय पंचायत के 7 गांवों के लोगों द्वारा बमण गांव में आयोजित पौराणिक, धार्मिक संस्कृति से जुड़ा पांडव नृत्य महायज्ञ का विधि विधान पूर्वक, हवन पूजन के साथ समापन हो गया है |

9 दिनों तक चले इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने माता कुंती के हाथों हरियाली व अक्षत लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया, तथा भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य माना |

बताते चलें कि मण गांव न्याय पंचायत के 7 गांवों के लोग मध्य स्थल बमणगांव में पिछली 600 वर्षों से पांडव नृत्य महायज्ञ का आयोजन करते आ रहे हैं, इस महायज्ञ में प्रदेश के बाहर नौकरी पेशा करने वाले व दूर ब्याही हुई यहां की महिलाएं, बड़ी कठिनाइयों के बावजूद भी इस महायज्ञ में शामिल होने गांव पहुंचते हैं |

आज जहां दुनिया का रुझान पाश्चात्य संस्कृति व सभ्यता की ओर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में क्षेत्र के लोग आज भी अपनी पौराणिक, धार्मिक व आध्यात्मिक संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखे हुए हैं |

ऐसे में नई पीढ़ी भी अपनी पौराणिक संस्कृति और सभ्यता से ही रूबरू होती जा रही है, लोगों का कहना है कि अपनी इस धरोहर को हम बचाए रखने का प्रयास जारी रखेंगे, तभी हम सनातनी कहलाएंगे | युवाओं का कहना है कि ऐसी पौराणिक,धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों से नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है |

संवाददाता : वाचस्पति रयाल – नरेंद्रनगर-उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com