NH109 कर्णप्रयाग- ग्वालदम के चौड़ीकरण की जनसुनवाई हगामेदार रही

ग्वालदम से सिमली तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का चौड़ीकरण होना है, जिसके तहत थाला, लोल्टी, थराली, सुनला, कुलसारी के प्रभावितों की जन सुनवाई कार्यक्रम उप जिला अधिकारी अबरार अहमद की अध्यता मे तहसील परिसर थराली में आयोजित की गई, इस अवसर 66 बी आर ओ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंच कर प्रभावतों की समस्या सुनी l

वही कमान अधिकारियों के समय पर न पहुंचने पर अधिकतर लोग नाराज हो कर वापस चले गए कुछ देर तक हगामा होता रहा l

इस मोके पर काखड़ा के पूर्व प्रधान डॉ भगत सिंह नेगी ने कहा लंबे अरसे से लोग अपना व्यापार कर रहे लोगों तथा किराएदारों को ज़ब तक उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक किसी को प्रभावित न किया जाए, जन सुनवाई काफी हंगामेदार रही, लोगों ने बी आर ओ पर आरोप लगाया रोड चौड़ीकरण के दौरान कई स्थानों पर दीवालो का निर्माण नहीं किया गया l

जिस कारण कई गांव इससे प्रभावित हुए है, आज थाला, लोल्टी, वेंस्कान सुनला, सिमलसेंण गांव को खतरा बना हुआ है। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम बुटोला ने इन गावो मे सुरक्षा दीवाल लगाने की मांग की है, इस मोके पर कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया बाजार और रिहायशी इलाको में 10 मीटर ही रोड कटेगी, बाकी खुली जगह पर 15से 25 मीटर तक रोड चौड़ी होनी है। जिनकी भी जमीन मकान इसकी जद में आयेंगे उन्हें मुवाजा दिया जायेगा ।

पूर्व प्रमुख देवी दत्त कुनीयाल ने प्रभावित को चार गुना मुआवजा देने की मांग की l


रोड कटिंग की खबर सुनकर स्थानीय लोग जिनके मकान दुकान इस जद में आ रहे है काफी परेशान दिखे उन्हें अपने व्यापार तथा रहने की चिंता सताने लगी लोगों का कहना है कि अगर सड़क चौड़ीकरण होता है तो पहाड़ों में एक भी दुकान या मकान नहीं बच पाएगा जिससे एक बार फिर लोग बेरोजगार हो जाएंगे और मजबूरन पलायन करने को विवस होना पड़ेगा l

बी आर ओ के अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा बाजारो में 10 मीटर ही रोड कटिंग होगी उसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कुल खसरा 2413 में रकवा 65.428 हेक्टेयर भूमि इस रोड कटिंग की जद में आ रही है।

इस मौके पर तहसील प्रशासन से तहसीलदार गिरीश चंद्र तिवारी, राजस्व निरीक्षक जगदीश गैरोला, रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश्वरी रावत , राजस्व उप निरीक्षक मनीष रावत, प्रेम बुटोला, हरेंद्र सिंह नेगी, एडवोकेट देवी दत्त कुनियाल, खिमा नन्द देवराड़ी, सुरेन्द्र सिंह, ब्रजमोहन सिंह नेगी ,सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com