भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने ग्वालदम से तपोवन (जोशीमठ) तक के लिए एक नई सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है वही बुधबार को इस मोटर मार्ग का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, सीमा सड़क संग़ठन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया |
इस मोके पर विधायक टम्टा ने भारत के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा संयुक्त निरीक्षण उपरांत लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल ग्वालदम से वाण तक 60 किलोमीटर सड़क हस्तांतरित की जानी है, जिसे सीमा सड़क संगठन सेना के मानकों से निर्माण कार्य करेगी।
उन्होंने बताया उक्त मोटर मार्ग सामरिक दृष्टि से पर्यटन तथा बद्रीनाथ दर्शन हेतु बहुत ही उपयोगी होगी। उन्होंने बताया इस मोटर मार्ग को जनरल स्टाफ रोड के नाम से जाना जाएगा। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन को दी गई है।
सीमा सड़क संगठन ने मार्च 2025 से पहले सड़क पर कार्य करने की बात कहते हुए प्रोजेक्ट को 5 वर्षों के अंतर्गत पूरा करने की बात कही है। वही वाण से आगे के सड़क का निर्माण लॉर्ड कर्जन ट्रैक पर करते हुए इसे तपोवन पहुंचाने की जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन पूरी करेगा।
इस सड़क की स्वीकृति के बाद पिंडर घाटी सहित चमोली जनपद में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां यह सड़क सीमाओं को आपस में जोड़ेगी वही इस क्षेत्र के पर्यटन के द्वारा भी खुलेंगे। बता दें कि भारत के वायसराय रहे लॉर्ड कर्जन ने इस सड़क को 1900 के दशक में बनवाया था |
जिस पैदल ट्रैक को अभी तक लार्ड कर्जन ट्रैक के नाम से जाना जाता है उस पैदल सड़क पर अब सड़क बनने की उम्मीद जग गई है। ग्वालदम से लेकर तपोवन (जोशीमठ ) तक पहुंचने वाली यह सड़क अब ग्वालदम – नंद केसरी- देवाल- कनाेल- रामनी-इराणी- दुर्मा होते हुए तपोवन तक बनेगी ।
सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने बताया इस सड़क की कुल दूरी 99.2 किलोमीटर होगी, जिसमें से लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक वाण तक 60 किलोमीटर सड़क बनाई जा चुकी है। शेष 39.2 किलोमीटर की नई सड़क को बनाने का जिम्मा सीमा सड़क संगठन को मिला है। जहा पहले चरण मे वाण तक बनी सड़क को ठीक किया जाएगा वाण से आगे कर्जन रोड से होते हुए यह सड़क तपोवन तक बना दी जाएगी । रक्षा मंत्रालय ने इस सड़क के निर्माण के लिए 897 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट , जिला पंचायत सदस्य हाट कल्याणी वार्ड कृष्ना बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट , किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र सिंह खत्री , आलम सिंह बिष्ट , लाखन सिंह रावत , देवी दत्त जोशी , राकेश भारद्वाज , रणजीत सिंह नेगी , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष देवाल सुबोध फर्स्वाण , प्रदीप जोशी तथा सीमा सड़क संगठन व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।