पेरिस ओलंपिक-2024 के बीते 8 दिन भारत के लिए मिले जुले रहे। जहाँ देश को तीन मेडल निशानेबाजी में मिल चुके हैं, जिसमें मनु भाकर ने दो मेडल दिलाए हैं।
इस ओलम्पिक में देश के लिए कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए | जिसमें सबसे बड़ा नाम महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है जो दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता रही है, जिसे देखते हुए इस बार भी सिंधु से पदक की उम्मीद थी, लेकिन वह मेडल की हैट्रिक नहीं लगा सकीं।
वहीँ दूसरी भारतीय बैडमिंटन खिलाडी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी मेडल की आस को तोड़ दिया।
वहीँ दूसरी और अपना हाकी का मैच जीत कर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रोमांचक क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को भारत ने पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से मात दी।
इस मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से निकला | जिसमें भारत की ओर से 4-2 से यह मैच जीत लिया | इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
यह मैच बड़ा ही रोमांचक रहा तथा हर पल कभी भारत के पाले में मैच जीतता हुआ दिखा तो कभी ग्रेट ब्रिटेन के पाले में | लेकिन भारतीय टीम ने टोकियो ओलिम्पिक की तरह ही इस बार भी ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह फ़की कर दी |
चौथे क्वार्टर का खेल समाप्त हो गया है। इस क्वार्टर में भी कोई गोल नहीं हुआ। ऐसे में खेल 1-1 की बराबरी पर रहा। अब पेनल्टी शूट आउट से नतीजा निकलेगा।
सबसे ज्यादा अहम भारतीय टीम को इस मैच में दूसरे ही क्वार्टर में बड़ा झटका लगा, जहाँ भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया, जिस कारण पूरे मैच से अमित को बाहर कर दिया गया |
जिसके बाद पूरा मुकाबला भारतीय हॉकी टीम ने सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा और इसके बावजूद भी भारतीय हॉकी टीम ने अच्छा डिफेंस किया और एक भी गोल नहीं खाया |
जबकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का पहला क्वार्टर बिना किसी गोल के 0-0 पर खत्म हुआ |
वहीँ दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रमक खेल दिखाया | जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई |
लेकिन ब्रिटेन की टीम ने भी अपना पूरा जोर लगते हुए दूसरे क्वार्टर में ब्रिटेन खिलाड़ी ली मोर्टन ने गोल बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया |
वहीँ इस मैच में इसके बाद दोनों टीमों की ओर से एक दूसरे को मात देने के लिए काफी गोल करने के प्रयास किये गए लेकिन कोई भी गोल देखने को नहीं मिला |
जिस कारण यह मैच 1-1 से बराबर रहा और इस मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से किया गया जहाँ भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 हराकर सेमीफाइनल में जगह बना डाली |