सतपुली स्थित एक निजी रिसोर्ट में हंस फाउंडेशन के द्वारा वनाग्नि प्रबंधन को लेकर ग्राम स्तर पर चयनित स्वयं सेवियों फायर फाइटर्स को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ वन विभाग के डी एफ ओं प्रशांत हिन्दवान, बिसन दत जोशी वन क्षेत्राधिकारी जयहरीखाल व मटियाली रेंज, परियोजना प्रबंधक द हंस फाउंडेशन नागेन्द्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया |
जिसमें वन विभाग के डी एफ ओं प्रशांत हिन्दवान ने कहा कि वनों में आग बुझाने से पहले हमें आग लगाने वाले लोगों को चिहित करना होगा तथा आग की घटनाओं को कम करने के लिए गाँव में बैठक कर उसे रोकने को लेकर कार्य करना होगा जिससे वनाग्नि की घटना न हो सके |
वन क्षेत्राधिकारी जयहरीखाल व मटियाली रेंज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें आग लगने की दशा में सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग को सूचित करना चाहिए जिससे आग बुझाने में सरलता हो सके | साथ ही उन्होंने कहा कि वनाग्नि बुझाने में अपनी सुरक्षा के सर्वोपरी रखना चाहिए |
कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य और गीत गाकर उपस्थित लोगों को वनाग्नि रोकने, वनों को बचाने को लेकर सन्देश दिया |
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पी एल वी सतपुली डब्बल सिंह द्वारा उपस्थित लोगो को विधिक की जानकारी दी गई |
इस दौरान चयनित स्वयं सेवियों फायर फाइटर्स को भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन, एस डी आर एफ तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वन में लगने वाली आग को बुझाने, आग से झुलसने व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किए जाने, उपकरणों का प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी दी गई |
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पी एल वी सतपुली डब्बल सिंह द्वारा उपस्थित लोगो को विधिक की जानकारी दी गई |
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी लैंसडाउन प्रशांत हिन्दवान, परियोजना प्रबंधक द हंस फाउंडेशन नागेन्द्र प्रसाद, बिसन दत जोशी वन क्षेत्राधिकारी जयहरीखाल व मटियाली रेंज, एस.डी.आर.एफ, chc चिकित्सा प्रभारी ms कंडारी सतपुली सहित सतीश बहुगुणा ब्लॉक समन्वयक संजय बजवाल, रूपनारायण कोटियाल, संदीप , किरन नेगी, रेखा, थलदा बयाली नकधार डोर मोल खंडी के फायर फाइटर उपस्थित रहेस्वयं सेवियों फायर फाइटर्स मौजूद रहे |