बताया जा रहा है कि ब्याज पर पैसे देने वाले एक शख्स द्वारा ब्याज के पैसे ना लौटाने पर तीन युवकों रवि बडोला, सुभाष और मनोज नेगी पर किराए की गाड़ी में आए गुंडे बुलाकर हमला करवाया गया है। मामले में रवि बडोला नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी नामक युवक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
वहीं इस घटना क्रम के पीछे आपसी रंजिश भी बताई जा रही है | पुलिस को भी मौके पर भारी विरोध का सामना स्थानीय लोगों की ओर से करना पड़ रहा है। लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना के संबध में अग्रिम कार्यवाही चल रही है। पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल रवि बडोला की एक कार सफारी स्टोर्म जिसे कि देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज ने 4 लाख रुपये में बेचने का दावा किया था, लेकिन यह कार 3 लाख 50 हजार रुपये में ही बिकी | रविवार रात देवेंद्र शर्मा से रवि बडोला अपने अन्य दो साथियों के साथ कार वापस लेने जा रहा था।
जैसे ही देवेंद्र शर्मा को ये सूचना मिली उसने दूसरे राज्य के हमलावर बुला लिये आरोप है कि रवि बडोला और उसके दोस्तों पर फायरिंग करवा दी | रवि बडोला का शव नाले के निकट से सुबह बरामद हुआ है।