Painful death of a young man after being hit by a train: युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत





नगीना के हबीब वाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश सिंह कोटद्वार का रहने वाला है, जो ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना स्थानीय निवासियों द्वारा जीआरपी चौकी नगीना को सूचना दी गई । जिस पर जीआरपी चौकी के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान की गई, लेकिन उस समय मृतक की पहचान नहीं हो पाई l

जिसके बाद सोशियल मिडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने पर कोटद्वार के निवासी ओम प्रकाश ने शव की पहचान अपने बेटे मनीष कुमार के रुप में की और अपने बेटे मनीष कुमार के शव को लेने नगीना जीआरपी चौकी पहुंचे तथा उन्होंने जीआरपी चौकी प्रभारी से संपर्क कर शव को अपना ही पुत्र बताकर चौकी प्रभारी से शव को लेने के लिए गुहार लगाई l मृतक मनीष की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com