Rishikesh छिददरवाला क्षेत्र के निजी स्कूल अपने शत प्रतिशत परिणाम पर कमजोर बच्चो को बाहर का रास्ता दिखा रहे है | वही क्षेत्र का एकमात्र सरकारी विघालय भी प्राईवेट स्कूलो की राह पकड रहा है | जहा ऐसा ही एक मामला छिदरवाला निवासी त्रिलोक सिंह ने अपने भांजे को स्कूल में प्रवेश न दिए जाने को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने कहा उनका भांजा गांव के ही एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र रहा है। उक्त स्कूल का कहना है कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर है और हम बोर्ड का अपना रिजल्ट खराब नहीं होने देंगे। यह कहकर उन्होंने बच्चे को प्रवेश नहीं दिया।
इसके बाद उन्होंने अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालय में प्रवेश देने की मांग की, लेकिन उक्त विद्यालय ने भी सीटें न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने कहा कि जहा निजी स्कूल ने अपने विद्यालय में पढ़े कुल 4 बच्चों को प्रवेश देने से मना कर दिया। उन्होंने बच्चे को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की गुहार लगाई है।