Nanda Lokjaat Yatra के साथ गए देवी देवताओं की पूजा अर्चना स्नान कर वापस अपने-अपने गांव पहुंचे लोग

नंदा लोकजात यात्रा के साथ गए देवी देवताओं की पूजा अर्चना स्नान कर वापस अपने-अपने गांव पहुंचे लोग

उत्तराखंड के लोग हर वर्ष होने वाले लोकजात तथा हर बारह वर्ष में होने वाले राजजात तथा हरिद्वार,उज्जैन मे होने वाले कुंभ में अपने देवी देवताओं को स्नान करवाने उनकी पूजा करने के लिए बेदनीकुंड होम कुंड उज्जैन तथा हरिद्वार पहुंचते हैं |

इसी के तहत इस वर्ष की लोकजात मे ग्राम पंचायत कुनी पार्था के देवी भक्तों द्वारा अपने देवी देवताओं को स्नान करने बेदनी कुंड पहुंचे जहां उन्होंने देवी देवताओं के निशान, छत्र,प्रतिमा की पूजा अपने कुल पुरोहितों द्वारा करवाई गईं |

वही पार्था से गए दीवान सिंह पिमोली, दान सिंह पिमोली, दर्शन सिंह पिमोली, दिलबर सिंह पिमोली,कैंसर सिंह पिमोली,यशपाल सिंह पिमोली,पूरन सिंह पिमोली,राजेंद्र सिंह पिमोली, मोहन सिंह पिमोली,नरेंद्र सिंह पिमोली,त्रिलोक सिंह पिमोली, आनन्द सिंह पिमोली,लखपत सिंह नेगी,मनोज सिंह पिमोली, अजय सिंह पिमोली,गोपाल सिंह पिमोली,भूपाल सिंह पिमोली आदि ने अपने देवी देवताओं की पूजा स्नान कर वापस अपने गांव पहुंच गए हैं जहां पर उनके परिजनों तथा ग्रामीणो द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

सुभाष पिमोली थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com