Pilgrims slipped in the forest : जंगल में फिसले तीर्थयात्री को गेंवला पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू





खबर उत्तरकाशी से है जहां पर दिनांक 10.05.2024 को चौकी गेंवला थाना धरासू को पर डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि सिलक्यारा के जंगल में एक व्यक्ति पैदल तीर्थ यात्री सड़क से नीचे फिसल कर गिर गया है।

इस सूचना पर तुरंत प्रभारी अपर उप निरीक्षक नवीन बिजल्वाण,मय हेड कांस्टेबल 87 सीपी सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल 107 प्रदीप सिंह, आरसी अंशुल तोमर के निजी वाहन से मय रस्सा छाता टॉर्च के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।

यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा 2-3 किमी ऊपर ग्योनोटी गांव से पहले एक व्यक्ति सड़क से लगभग 2 किमी नीचे फिसल कर गिर गया था जो कि ऊपर वापस नहीं चढ पा रहा था बारिश तथा चीड़ का जंगल होने तथा जमीन पर चीड़ की पत्तियों के कारण काफी मशक्कत के बाद पुलिस जन फंसे हुए व्यक्ति के पास पहुंचे तथा उसे ढाढस बांधते हुए सहारा देकर सड़क पर सकुशल लाये।

जहां पर पूछने में उसने अपना नाम अजय सिहं पुत्र अवदेश कुमार, निवासी ग्राम सुमेरपुर, थाना मलावा जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश। उम्र 19 वर्ष तथा पैदल तीर्थ यात्रा करना बताया उक्त व्यक्ति द्वारा गेंवला पुलिस की भूरी प्रशंसा की गयी ।

मनमोहन भट्ट, ब्रहमखाल/उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com