पौड़ी के कई गांवों के बन्द घरों में यूनिक स्टाईल में चोरी करने वाला शातिर चोर कड़ी मशक्कत के बाद आया पौड़ी पुलिस के चंगुल में।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की इन चुनौतीपूर्ण घटनाओं के अनावरण हेतु किया गया था कई टीमों का गठन।
शातिर चोर से बड़ी मात्रा में चोरी किये गये सोने, चाँदी के जेवरात व नगदी की गयी बरामद।
- दिनांक 19.01.2024 को थाना थलीसैंण में वादिनी श्रीमती महेश्वरी देवी पत्नी स्व0 जयपाल सिंह नि0 ग्राम तिमली पट्टी खाटली, तहसील बीरोखाल थाना थलीसैंण जनपद पौडी गढ़वाल ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति नें उनके घर का ताला तोड़कर गहने व बर्तन चोरी कर लिये हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना थलीसैण पर मु0अ0सं0-02/24, धारा- 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
- दिनांक 26.4.2024 को थाना रिखणीखाल में वादिनी श्रीमती सरोजनी देवी पत्नी स्व0 राजे सिंह नेगी नि0 ग्राम डाबरी वल्ली, थाना रिखणीखाल जनपद पौडी गढवाल ने थाना रिखणीखाल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति नें वादिनी के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान व गहने चोरी कर लिये हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-14/24, धारा 457,380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
- दिनांक 12.5.2024 को वादिनी श्रीमती रोशनी पत्नी श्री चतर सिंह, नि0 ग्राम घोटला, पो0ओ0 अंगणी, थाना रिखणीखाल पौडी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोटला का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा सरकारी राशन व नगदी चोरी कर लिये गये हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-16/24, धारा- 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जनपद के दूरस्थ गांवों में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा कई टीमों का गठन कर चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर अभियोगों का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी, श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, के पर्यवेक्षण, सीआईयू प्रभारी, थानाध्यक्ष रिखणीखाल, थानाध्यक्ष सतपुली व थाना अध्यक्ष थलीसैंण के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया।
प्रथम टीम द्वारा जनपद में लगातार बाहरी मजदूरों एवं फड फेरी वालो का भौतिक सत्यापन किया गया। द्वितीय टीम द्वारा लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की गयी तथा तृतीय टीम द्वारा सर्विलांस पर कार्य किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 22.05.2024 को अभियुक्त विशन सिंह रावत पुत्र धर्म सिंह रावत को सिद्धखाल तिराहा रिखणीखाल के पास से मय चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि सभी चोरियों को वह अकेले अंजाम देता है। चोरी करने से पूर्व वह ऐसे घरों को टारगेट करता है जो कई दिन से बन्द रहते है, दिन में वह उन बंद मकानों ढंग से रेकी कर लेता है। तत्पश्चात रात्रि में उन बन्द घरों/मकान/स्कूल के ताले सब्बल/सरिया से तोड़ता है फिर घर का कीमती सामान समेट लेता है उसके बाद उसी घर में आराम से खाना बनाता है और खाना खाने के पश्चात रात्रि में ही जंगल के रास्ते पैदल चलकर चोरी के माल को छुपा लेता था और फिर अन्य दूसरे गांव में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है, उसके पश्चात यह बीच-बीच में हरिद्वार भी चला जाता था। इसके द्वारा गांवों के अन्य कई घरों में भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था।
अभियुक्त का नाम पताः-
बिशन सिंह रावत पुत्र ध्रुव सिंह रावत उम्र 36 वर्ष, नि0 ग्राम मोहनी, पो0ओ0 भवासी, तहसील कोटद्वार, जनपद पौडी हाल पताः सी-6 सुभाष नग, कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
पंजीकृत अभियोगः-
- मु0अ0सं0-14/24, धारा- 457/380/411 भादवि- थाना रिखणीखाल
- मु0अ0सं0-16/24, धारा- 457/380/411 भादवि- थाना रिखणीखाल
- मु0अ0सं0-02/24, धारा -457/380/411 भादवि-थाना थलीसैंण
*बरामद मालः- *
मु0अ0सं0-14/24, धारा 457/380/411 भादवि थाना रिखणीखाल
- एक सोने की चेन
- दो अंगूठी सोना
03 . एक जोड़ी कुण्डल सोना धातु - दो जोड़ी कान की बाली सोना धातु
- दो जोड़े चांदी के धगुले
- दो जोड़ी पायल चांदी धातु
- 10 रूपये के नोटों की माला कुल-02
मु0अ0सं0-16/24, धारा 457/380/411 भादवि थाना रिखणीखाल
01-साबुन
02- राशन
मु0अ0सं0-02/24, धारा – 457/380/411 भादवि-थाना थलीसैंण
- एक जोड़ी चांदी की धागुले
- एक जोड़ी चांदी की पायल
03 . एक परात पीतल धातु - एक थाली कांसा धातु
- एक लोटा तांबा धातु
पुलिस टीमः-
टीम सीआईयू:-
- उ0नि0 कमलेश शर्मा, प्रभारी सीआईयू
- अ0उ0नि0 अहसान अली
- अ0उ0नि0 सुशील चैधरी
- मुख्य आरक्षी संतोष
- मुख्य आरक्षी शशीकांत त्यागी
- मुख्य आरक्षी उत्तम
- आरक्षी हरीश लाल (सर्विलांस)
- आरक्षी 202 राहुल
थाना रिखणीखाल:-
- उ0नि0 अरविन्द चौधरी, थानाध्यक्ष रिखणीखाल
- अ0उ0नि0 कैलाश जोशी
- आरक्षी लॉयन कुमार
- आरक्षी भीष्म देव
- रिक्रूट आरक्षी देवेश
थाना सतपुली:-
- उ0नि0 दीपक तिवाडी, थानाध्यक्ष सतपुली
- मुख्य आरक्षी संजय पाल सिंह
- आरक्षी सुरवीर
- आरक्षी संदीप सजवाल
थाना थलीसैंण:-
- उ0नि0 सुनील पंवार, थानाध्यक्ष थलीसैंण
- उ0नि0 सैय्यदुल बहार
- आरक्षी राकेश गुँसाई