लैंसडाउन पुलिस द्वारा शराब का परिवहन करते हुए 60 बोतल, 335क्वाटर , 192अध्धे , अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ मार्का मैक्डवल के साथ 01 अभियुक्त को स्वीप्ट कार पर फर्जी नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पौडी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान* के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय , लैन्सडाउन के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना लैन्सडाउन क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में दिनांक 17.07.24 को कीर्तिखाल द्वारीखाल क्षेत्र से एक व्यक्ति मनोज कुमार को 60 बोतल,335क्वाटर ,192अध्धे , अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया चालक द्वारा अपनी कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी तथा शराब हरियाणा से लाना बताया l
इस संबन्ध में थाना लैन्सडाउन पर मु0अ0सं0- 10/2024 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम व 318(2)बीएन एस बनाम मनोज कुमार पंजीकृत किया गया ।
नाम-पता अभियुक्त
=============
01- मनोज कुमार पुत्र रतनप्रकाश निवासी विजयनगर थाना सिविल लाइन जींद हरियाणा
बरामदगी विवरण
(01)- 60बोतल
(02)- 192 हाफ
(03)- 335पव्वे
(04) स्वीप्ट कार UP70cq3738
(5)02नम्बर प्लेट
पुलिस टीम
=======
01- उप निरीक्षक वेद प्रकाश
02- हेड कांस्टेबल बालम सिंह
03- का088 भीष्म शाह
04 -का0 349 चंद्रपाल