Police Arrested : पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लघंन करने पर 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लघंन करने पर 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी मुख्यालय में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी, और पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी अधिकारियों को निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु जरुरी दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे |

जिसके तहत क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में निषेधाज्ञा का प्रभावी रुप से पालन कराये जाने हेतु पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया तथा लगातार अनाउंसमेंट किया गया साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया गया था।

निषेधाज्ञा प्रभावी होने के बावजूद दिनांक 26.10.2024 शनिवार को जितेंद्र चौहान, सूरज व सोनू नेगी द्वारा उत्तरकाशी स्थित काली कमली धर्मशाला में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के आशय से लोगों को एकत्रित किया जा रहा था। जो कि एक विधि विरुद्ध जमाव था और निषेधाज्ञा का उल्लंघन था। इनमें से कुछ लोगों को पूर्व में कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उपजिलाधिकारी भटवाडी द्वारा 126/135 BNSS के तहत पाबन्द किया जा चुका है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह द्वारा उन्हें समझाने-बुझाने पर भी वह निषेधाज्ञा के नियमों का उल्घंन्न करने पर उतारु थे, इनके द्वारा पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से भडकाऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट कर सम्प्रदायिकता फैलाई जा रही है, जिससे कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना थी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम के साथ जितेन्द्र चौहान, सूरज डबराल एवं सोनू नेगी को धारा 170/126/135/135(3) के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्तियों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
अभियुक्त गणों पर पूर्व में दिनांक 24.10.2024 को जनाक्रोश रैली का आयोजन कर रैली के दौरान अपने सामान्य उद्देश्य को अग्रसर करने के लिए एक राय होकर धार्मिक भावना को भडकाना बल एवं हिंसा का प्रयोग कर सरकारी व लोक सम्पत्ति जिसमें पुलिस बैरियर, रस्सा तथा बाजार की दुकानों के क्षति पहुंचाना, लोक सेवक पर पथराव कर जानलेवा हमला कर गम्भीर रुप से चोट पहुंचाना व महिला पुलिस अधिकारी/कर्मियों के साथ अभद्रता करने के आश्य से आपराधिक हमला करने के सम्बन्ध मे कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 3(5)/74/109/121(1)121(2)/132/190/ 191(1)/191(2)195/ 196/223/ 324(1)/324(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- जितेन्द्र चौहान पुत्र श्री मुन्ना सिंह चौहान निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी उम्र- 32 वर्ष।
2- सूरज डबराल पुत्र श्री भगवती प्रसाद डबराल निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी उम्र- 26 वर्ष।
3- सोनू नेगी उर्फ प्रिंस पुत्र श्री नन्दराम नेगी निवासी डुण्डा उत्तरकाशी उम्र- 33 वर्ष।

मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com