वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अवैध नशे के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए लालकुआँ पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान मीणा ने कहा कि पुलिस अवैध नशा कारोबार को रोकने के लिए गम्भीरता से कार्य कर इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि हाल ही में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशा कारोबार को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए लालकुआं पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध नशा कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की थी।
वहीं लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ते अवैध नशा कारोबार को लेकर क्षेत्र वासियों में भी खासा आक्रोश व्याप्त है।
जिसको देखते हुए एसएसपी ने नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश है अब देखना यहाँ होगा कि लालकुआँ पुलिस एसएसपी के निर्देश पर कितनी खरी उतरती है।
रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआँ