राजकीय महाविद्यालय वेदिखाल पौड़ी गढ़वाल में ज्वलंत विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | विषय “वन अग्नि से होने वाला नुकसान” एवं उससे बचाव के उपाय “जल संरक्षण” या “जल है तो कल है” तथा “विश्व धरोहर के रूप में विश्व भारती विश्वविद्यालय” इस प्रतियोगिता में बी.एड संकाय एवं कला/विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रति भाग लिया प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. राजपाल सिंह चौहान डॉ. सुशील भादूला डॉ.नीलम द्वारा किया गया |
वही प्रतियोगिता के अन्त में प्राचार्या प्रो. डॉ. वंदना तिवारी जी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान की विधिवत रूप से घोषणा की गई, वहीं बी.एड संकाय में प्रथम स्थान पर शुभम द्वितीय(बीएड प्रथम वर्ष) स्थान पर पूनम रावत(b.ed द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान पर लक्ष्मण(बी.एड प्रथम वर्ष) रहे तथा स्नातक स्तर पर कला एवं विज्ञान वर्ग में कुमारी महक मानसी बिष्ट और तृतीय स्थान पर काजल रही |
प्राचार्य महोदया द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए यह कहा गया कि इसे केवल पोस्टर प्रतियोगिता तक ही सीमित नहीं रखना है, जबकि यह विषय हमारे जीवन से जुड़े हुए हैं इन विषयों पर समाज में भी अच्छे कार्य किया जाए तब जाकर इन संकटों से हम और हमारा समाज बच पाएगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता प्रमुख महेंद्र सिंह रावत बीएड विभाग के द्वारा किया गया।