जानकारी मिली है कि रविवार को दिन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नावेतल्ली रिखणीखाल के विद्यालय भवन का ऑगन का अग्रिम भाग भारी व लगातार मूसलाधार बारिश होने से ढह गई।
रविवार होने व स्कूल बन्द होने के कारण कोई जनहानि की खबर नहीं है। विद्यालय का ऑगन सड़क की दीवार से लगा हुआ है। सड़क दो साल पहले ही बनी थी, अभी मिट्टी का जमजमाव नहीं हुआ था।
ये जानकारी अभी ग्राम पंचायत प्रधान नावेतल्ली महिपाल सिंह रावत ने फोन के माध्यम से दी है। ऑगन की दीवार दो तीन जगह टूटी है।
ऑगन का काफी बड़ा भाग नीचे सड़क पर गिरा है।समय रहते इसका पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को चलने फिरने मेें व प्रार्थना करने में परेशानी न हो। गाँव में संचार नेटवर्किंग न होने के कारण सूचना भेजने में विलंब हो रहा है।