राजकीय शिक्षक संघ के चौक डाउन के आह्वान के बावजूद आज राज्यभर में इंटर कॉलेज और हाईस्कूल में पढ़ाई जारी रही। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं और अतिथि प्रवक्ताओं द्वारा शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया गया l
प्रदेश के इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 80 फ़ीसदी पद रिक्त हैं, सरकार द्वारा पदोन्नति प्रकरण न्यायालय में कई वर्षों से विचाराधीन होने के कारण सीमित सीधी भर्ती प्रक्रिया द्वारा प्रधानाचार्य के पदों को भरने का निर्णय लिया गया जिसके लिए दो वर्ष पूर्व नियमावली में भी संशोधन किया गया l
लोक सेवा आयोग द्वारा मार्च में इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 692पदों हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई l इसके विरोध में राजकीय शिक्षक संघ उच्च और उच्चतम न्यायालय में पहुंचा, जहां विज्ञप्ति निरस्त करने की याचिका को खारिज कर दिया गया l
अब लोक सेवा आयोग द्वारा इसी माह 29 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है, इस भर्ती प्रक्रिया के विरोध में संघ लामबंद हो चुका है और आज से चॉक डाउन हड़ताल प्रारंभ की गई है l
वहीं सीधी भर्ती समर्थक प्रवक्ताओं और अतिथि शिक्षकों द्वारा आज चॉक अप रखा गया और पूर्व की भांति शिक्षण कार्य कराया गया l
प्रदेशभर के हर जनपद में जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानसू , पलेठी नौघर , पित्रधार, रामनगर , देवपुरा, चकराता, देवप्रयाग , पतलोट, कांसखेत, बगवाड़ी कमलपुर, नाहसैंण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, रामनगर, बनाखेड़ा , जिब्या कोटधार ,चंपावत, पुरोला, कमसाल, बड़कोट, मरोड़ा, परकंडी, मणिगुह, देवीपुरा, मोल्टाडी, रानी पोखरी, नैटवाड, गडडूगाड़, सिकरौड़ा, चोरगलिया, नत्थूवाला, सौडा, बंगसील, दिनेशपुर,अटल स्कूल रा इ का गेंवला सहित लभग सभी विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से चली l
मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।