पेयजल किल्लत को लेकर नगरवासियो ने जल संस्थान में तालाबंदी, बाजार भर में निकाला जुलूस

Procession taken out regarding drinking water shortage


जनपद उत्तरकाशी के नगर पालिका बड़कोट में पेयजल किल्लत को लेकर चल रहा धरना अब अपना उग्र रूप लेता जा रहा है | आठ दिनों से तहसील परिसर में चल रहे धरने में आज पालिका क्षेत्र की सैकड़ों महिलाए भी उग्रता के साथ आंदोलन में शामिल होकर खूब हल्ला बोला और जलसंस्थान में तालाबंदी करने पहुँचे |

भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों का आक्रोश आज सड़को पर साफ दिखाई दिया, जिसमे बच्चों से लेकर महिला पुरुष और बुजुर्ग लोगों ने अपना गुस्सा निकला और बाजार भर में जुलूस के बाद जल संस्थान कार्यालय में जाकर तालाबंदी कर अपनी नाराजगी भी दिखाई | सड़कों पर भारी संख्या में उमड़ी महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओ ने सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति कि मांग की |

मालूम हो कि पालिका क्षेत्र के सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं, नगरवासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं और 06 जून 2024 से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना दे रहे है, आंदोलन में उमड़ी महिलाओं ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए सरकार से पम्पिंग योजना के धनराशि अवमुक्त करने की मांग की है।

इस धरना प्रदर्शन के दौरान जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल ,सरपंच सुनील थपलियाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत,राजाराम जगूड़ी, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, विशालमणि रतूड़ी, विजयपाल रावत, संजय खत्री ,प्रभा देवी ने कहा कि बड़कोट के लिए जल निगम द्वारा लगभग 72 करोड़ रूपए पेयजल पम्पिंग योजना की डीपीआर की धनराशि स्वीकृत करने की बात रखते हुए जल्द बड़कोट को पानी देने की अपील की।

वक्ताओं ने जलसंस्थान में तालाबंदी के दौरान कहा कि अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति नही हुई तो बाजार बंद, चक्का जाम, सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में तालाबंदी सहित अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा।

प्रदर्शन में आंदोलनकारी अजय रावत ,पूर्ण सिंह, मोहित थपलियाल,चन्द्रमणि,उपेन्द्र सिंह, ताजी राम सिंह,अरविंद, अनुपमा रावत,विनोद विष्ट,राजाराम, सुनीता,महावीर पंवार, अक्षय रावत, दीपक ,कंचन बाला, चमन मोहन देई,सुनील थपलियाल, कुलवंती, दिनेश, भागुलिय, स्वतन्त्री देवी,वर्षा ,मनीषा पुलमा देवी, सोबन सिंह, धनवीर रावत, अर्चना, मीना देवी, विजय लक्ष्मी, विनीता,कमला देवी,सरिता, संगीता,सोहन गैरोला,भागवत सेमवाल, नितिन चौहान,नीरज,प्रेम पति देवी,खजान,शुशीला,अमिता सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com