उत्तराखंड राज्य के 25 वें स्थापना दिवस पर नरेंद्रनगर तहसील में , स्थानीय प्रशासन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में लगभग चार दर्जन से अधिक उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया |
इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी एवं तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल द्वारा आंदोलनकारियों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया |
शहीद स्मारक में जाकर शहीदों को पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया और शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी |
तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलनकारी नेताओं में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुनी की रेती मनोज द्विवेदी, जगदीश कुलियाल, राजेंद्र गुसाईं,सरस्वती जोशी, प्रतिमा रावत आदि ने विचार व्यक्त किये।
सम्मानित होने वाले उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू किए जाने तथा जिलों के पुनर्गठन की मांग की है।
वाचस्पति रयाल- संवाददाता-नरेंद्रनगर-उत्तराखंड