Bangladesh में हुए हिंसक घटना क्रम के बाद जहाँ देश की प्रधानमंत्री को देश छोड़कर भारत आना पड़ा | वहीँ लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढती जा रही है और अल्पसंख्यकों पर अत्यचार के साथ ही निशाना बनाने और उनकी हत्या की जा रही है |
जिसे लेकर देश की राजधानी ढाका और दुनिया के कई देशों में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया है । इस दौरान शुक्रवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर हिंसा के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को बचाया जाए की अपील करते हुए नारेबाजी की ।
आपको बता दें कि राजनीतिक अशांति के चलते बांग्लादेश में तख्ता पलट हुआ है और आर्मी द्वारा अंतरिम सरकार बनाई गई है, लेकिन अंतरिम सरकार बनाने के बाद भी अल्पसंख्यक हिंदुओं और अन्य लोगों को निशाना बनाया जा रहा है तथा उनके साथ लूटपाट, हत्या, दुष्कर्म के साथ साथ सम्पति पर कब्ज़ा किया जा रहा है | जिससे वहां के अल्पसंख्यक दहशत में हैं |
बांग्लादेश में हिंदुओं को अभीतक निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्याएँ की जा रही है। साथ ही पड़ोसी देश में हिंदू मंदिरों को भी तोडा जा रहा है। जिसको लेकर बीते दिनों ढाका में हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की। भारत सरकार के उच्चाधिकारियों ने बताया कि वो इस बांग्लादेश की घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और अंतरिम सरकार से लगातार संपर्क में हैं तथा अल्पसंख्यक हिंदुओं और अन्य लोगों को निशाना बनाकर की गई कथित हिंसा को देखते हुए पडोसी देश की अंतरिम सरकार से सुरक्षा किये जाने को लेकर वार्ता की जा रही है |
इस दौरान बांग्लादेश में कथित हिंसा को लेकर विभिन्न देशो में नाराजगी है जिसके खिलाफ वाशिंगटन में शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अमेरिकी और बांग्लादेशी झंडे पकडे थे और पोस्टर के माध्यम से बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को बचाया जाने की मांग की गई थी | ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाते हुए सभी ने हिंसा में वृद्धि के बीच शांति का आह्वान किया।