पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा नशे के खिलाफ जंग व नशा मुक्त उत्तरकाशी बनाने की पहल को लेकर जनपद-उत्तरकाशी में मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम हेतु कालेज, स्कूल, कोचिंग संस्थान एंव ग्रामीण क्षेत्रो में अभियान चलाये जा रहे है |
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम फेडी मे ग्राम प्रधान मनोज कुमार एंव अन्य ग्रामीणो की मौजूदगी व ग्राम जखारी में ग्राम प्रधान कविता देवी एंव अन्य ग्रामीणो की मौजूदी में गाँवो के पंचायत भवन एंव टैक्सी यूनियन धरासू के चालको/स्थानीय दुकानदारो, की पर्यटन पुलिस चौकी धरासू में नशे की रोकथाम एंव नशा से होने वाले के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया |
नशे की रोकथाम हेतु सभी की भागीदारी से गांव, राज्य व राष्ट को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई, जिसमे स्थानीय एंव गाँव के गणमान्य व्यक्ति/युवा वर्ग के लोगो द्वारा बढ-चढ के हिस्सा लिया। नशे के विरुद्ध धरासू पुलिस उत्तरकाशी द्वारा जन जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी