PWD Division : Staff की कमी से जूझ रहा PWD का Division

PWD division facing shortage of staff

लोक निर्माण विभाग थराली का डिविजन इन दोनों जहां स्टाफ की कमी से जूझ रहा है | वही एक अधिशासी अभियंता एक सहायक अभियंता तथा दो कनिष्ठ अभियंताओं के सहारे चल रहा है, जिस कारण थराली,नारायण बगड़, देवाल की लगभग 500 किलोमीटर सड़कों तथा 8 दर्जन से अधिक मोटर तथा झूला पुलों तथा नवनिर्मित सड़कों के साथ आपदा से जूझना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है और विभाग को मानसून सत्र में मार्गों को सुचारू रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है |

लोक निर्माण विभाग थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया वर्तमान में तीन सहायक अभियंता एक अपर अभियंता दो वरिष्ठ सहायक दो कनिष्ठ सहायक के स्थानांतरण होने तथा छह संविदा कनिष्ठ अभियंताओं की संविदा समाप्त होने पर डिवीजन खाली हो गया है और राजकीय कार्य में विपरीत प्रभाव पड़ा है | उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर तत्काल स्टाफ की कमी पूरा करने की मांग की है |

सहायक अभियंता जगदीश चंद्र टम्टा ने बताया लोक निर्माण विभाग थराली डिवीजन में चार सहायक अभियंता की पद स्वीकृत है, जिनमें से तीन पद रिक्त चल रहे हैं | वही तेरहा कनिष्ठ अभियंताओं की सापेक्ष मात्र दो ही कार्यरत हैं, लेखाकार तथा प्रशासनिक अधिकारी का पद रिक्त चल रहा हैं |

वरिष्ठ सहायक के चार पदों के सापेक्ष मात्र एक तथा अमीन के दो पदों के सापेक्ष एक ही कार्यरत है जबकि कनिष्क सहायक के पाच पदों के सापेक्ष मात्र दो ही कार्यरत हैं |

उन्होंने बताया डिवीजन के 31 पदों के सापेक्ष मात्र आठ लोग ही कार्य कर रहे हैं जिस कारण राजकीय कार्य का संपादन करने सड़कों का रखरखाव तथा आपदा से निपटने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सुभाष पिमोली थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com