Tech Tips: बड़े ही काम का है Quick Share, एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें इस्तेमाल

Tech Tips: बड़े ही काम का है Quick Share, एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें इस्तेमाल

Quick Share गूगल का एक फाइल शेयरिंग सिस्टम है जिसकी मदद से आप दो डिवाइस के बीच वायरलेस तरीके से किसी भी तरह की फाइल को शेयर कर सकते हैं। Quick Share को विंडोज, क्रोमओएस और एंड्रॉयड तीनों डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है।

गूगल का फाइल शेयरिंग फीचर ‘Nearby Share’ अब Quick Share हो गया है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको Quick Share के इस्तेमाल और फायदे के बारे में बताएंगे।

Quick Share को ऐसे करें इस्तेमाल:

1. Quick Share खोजने का तरीका:

  •     ऊपर से नीचे की ओर स्वैप करके क्विक सेटिंग में जाएं जहां इंटरनेट, वाईफाई और फ्लाइट मोड जैसे ऑप्शन होते हैं।
  •     सेटिंग एप में जाकर भी Quick Share को खोज सकते हैं।

2. फाइल भेजने की प्रक्रिया:

  •    उसमें फोटो वीडियो फाइल्स जो भी चीज आप भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें I
  •     शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •     अब आपको ‘Quick Share’ नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  •     इसके बाद आपको आसपास में मौजूद उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी जिनमें Quick Share ऑन है।
  •     उस डिवाइस के नाम पर क्लिक करें जिस पर आप फाइल भेजना चाहते हैं।

Quick Share के फायदे:

 वायरलेस फाइल शेयरिंग: Quick Share दो डिवाइस के बीच फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या अन्य फाइल को वायरलेस तरीके से शेयर करने का एक जरिया है।

  •  तेजी और सरलता: Quick Share, Nearby Share के मुकाबले ज्यादा तेज है।
  •  विंडोज सपोर्ट: Quick Share एप को आप अपने विंडोज सिस्टम में भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  क्रॉसप्लेटफार्म सपोर्ट: इसे विंडोज, क्रोमओएस और एंड्रॉयड तीनों डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Quick Share का उपयोग करके आप आसानी से और तेजी से अपनी फाइलें शेयर कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपनी डिजिटल जिंदगी को और भी आसान बना सकते हैं।

 Read More : Jio Mobile Tariff Hike: कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही जियो ने बंद कर दिए ये OTT वाले प्लान, यहां चेक करें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com