धामपुर के बाद अब नगीना में चाइनीज लहसुन को लेकर खाद्य विभाग ने दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। विभाग के अधिकारियों को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
उधर जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कय्यूम राइन भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पूरी होने तक लहसुन व्यापारियों के साथ रहे । जांच अधिकारियों ने न सिर्फ लहसुन को परखा, बल्कि खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी जांचे।
दरअसल प्रतिबंध के बावजूद प्रदेश में चाइनीज लहसुन बेचे जाने के मामले सामने आए थे। मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। चाइनीज़ लहसुन पर हाईकोर्ट की सख़्ती के बाद अब बिजनौर खाद्य विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को फूड इंस्पेक्टर व उनकी टीम द्वारा नगीना क्षेत्र सब्जी मंडियों में छापेमारी की गई।
फ़ूड इंस्पेक्टर डी एल वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जनपद में छापेमारी की जा रही है। जिनके पास भी चाइनीज लहसुन पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और लहसुन को जब्त कर नष्ट किया जाएगा।
विकास शर्मा, नगीना