Railway information : अब ट्रेन यात्रा के दौरान आपकी सभी समस्याओं का समाधान बहुत आसान हो गया है। पहले आपको अपनी ट्रेन की स्थिति या टिकट की जानकारी के लिए बारबार रेलवे डिपार्टमेंट को फोन करना पड़ता था। अब यह सब काम एक WhatsApp मैसेज से हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस नई सुविधा के बारे में:
यह नंबर कैसे काम करता है
भारतीय रेलवे का नया WhatsApp नंबर 9881193322 है। इस नंबर पर आप अपनी ट्रेन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए मैसेज कर सकते हैं। जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको केवल अपनी ट्रेन का नंबर इस WhatsApp नंबर पर भेजना होगा। यदि सर्वर व्यस्त नहीं हुआ तो 10 सेकेंड के अंदर ही आपको आपकी जानकारी मिल जाएगी।
ये सारी सेवाएं मिलेंगी इस नंबर पर
इस WhatsApp नंबर के जरिए यात्री निम्नलिखित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं:
- Train PNR status
- Train timetable
- Ticket booking status
- Ticket cancellation
- Train platform number
- Train Live Location
Process :-
1. नंबर सेव करें: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में नंबर 9881193322 सेव करें।
2. WhatsApp मैसेज भेजें: अपनी ट्रेन का नंबर इस WhatsApp नंबर पर भेजें।
3. जवाब पाएं: 10 सेकेंड के अंदर ही आपको ट्रेन की स्थिति, टिकट की जानकारी, प्लेटफार्म नंबर आदि की जानकारी मिल जाएगी।