शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले,वतन पर मर मिटने वालों यही बाकी निशा होगा,उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 6 से 8 जून तक विकासखंड थराली के चेपड़ों मे शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज मे आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव की सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही है |
मेला अध्यक्ष बीरु जोशी,मेला सचिव देवेंद्र सिंह रावत, मेला व्यवस्थापक जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, सयोजक प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के उद्घाटन के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंण्डूरी भूषण, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी , जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश गड़िया, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को आमंत्रित किया गया है |
मेले को भब्य एवं दिव्य बनाने के लिए उत्तराखंड के लोक गायको को आमंत्रित किया गया है 6 जून को प्रातः 10:00 पूजन हवन एवं मेला उद्घाटन के साथ स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे देर सांय रात्रि 8:00 बजे से लोक कलाकार दर्शन फर्शवाण, लोक गायिका हेमा नेगी करासी, सौरभ मैठानी,विवेक नौटियाल,महिपाल मेहता अपनी प्रस्तुति देंगे |
वही 7 जून को प्रातः 11:00 से महिला मंगल दल एवं स्थानिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और रात्रि 8:00 से हास्य कलाकार घन्ना भाई, माया उपाध्याय,किशन महिपाल लोक गायक गजेंद्र राणा, रमेश बाबू गोस्वामी, रोहित चौहान महिपाल मेहता प्रशांत द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 8 जून को प्रातः 11:00 बजे से अल्मोड़ा संस्कार के कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम तथा साय 5:00 मेले का समापन होगा |
मेला संयोजक प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गडिया ने बताया इस बार मेले में पिंडर घाटी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा शहीद सैनिकों के परिजनों तथा पिंडर घाटी के समाज सेवियों को को सम्मानित किया जाएगा मेले मैं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मेला स्थल मे भूतपूर्व सैनिकों की मेडिकल जांच की सुविधा के साथ उनकी पेंशन आदि की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा और सेना द्वारा कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी |
6 जून को सुबह आर्मी बैंड के साथ शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाने के साथ ही मेले का भव्य उद्घाटन होगा 3 दिनों तक चलने वाले मेले में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक उत्तराखंड के जाने-माने कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले मैं मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे |
मेला समिति के पदाधिकारियों ने स्थानीय जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन करें और क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों से भी अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सेना द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जायेंगे एवं स्थानीय काश्तकार को अपने उत्पादों की बिक्री स्टाल के माध्यम से कर सकते हैं।
यह महोत्सव उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता सहित भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित किया जाता है। मेला कार्यक्रम संयोजक दिगपाल सिंह गडिया प्रधानाचार्य शहिद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ों कर्नल ईश्वर सिंह फर्शवाण ने बताया नायक भवानी दत्त जोशी 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार में स्वर्ण मंदिर अमृतसर पंजाब में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे जिनके अदम्य साहस के लिए 1985 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा अशोक चक्र मरणोंप्रान्त प्रदान किया गया |
बताया शहीद मेला सर्वप्रथम 1990 में प्रारंभ हुआ एवं 2007 तक लगातार चला लेकिन आर्थिक समस्या के कारण यह मेला 2008 से 2022 तक बंद रहा, क्षेत्र के लोग गायक वीरू जोशी स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह रावत एवं स्थानीय समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पुनः 2023 में प्रारंभ किया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया एवं इस मेले को राजकीय मेला भी घोषित किया गया।
अब उम्मीद है कि इस बार भी मुख्यमंत्री ही मेले का उद्घाटन करेंगे समस्त क्षेत्रीय जनता एवं मेला कमेटी इस शहिद को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार से शहिद भवनी दत्त के नाम पर चेपड़ो में सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की हैं।