उत्तराखंड में बारिश होने से गर्मी से मिली राहत

Relief from heat due to rain


उत्तराखंड में लगातार गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही थी क्या मैदानी क्षेत्र तो क्या पहाड़ी सभी जगह तापमान में ५ से ६ डीग्री तक का उछाल था, जिस कारण उत्तराखंड वासियों का गर्मी से बूरा हाल था |

वहीँ बारिश को लेकर विगत दिनों मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई और दिन के समय जहाँ राजधानी देहरादून में जमकर बारिश हुई। साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी तूफ़ान के साथ ही बारिश होने से गर्मी में राहत मिली |

आपको बतादें कि मौसम विभाग ने 19 जून को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया था, जो कि सटीक साबित हुआ।

प्रदेश के तापमान में भी गिरावट

उधर दूसरी तरफ आने वाले 24 घंटे में राज्यभर में मौसम इसी तरह करवट लेता हुआ दिखाई देगा। राज्य में गुरुवार को भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस तरह प्रदेश में तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी |

यदि मौसम विभाग की मानें तो 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम हो सकता है, जिससे लोगों को हीटबेव् से राहत मिलने जा रही है।

दरअसल, जून माह से लगातार तेज धूप के चलते प्रदेश के लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था | जिस कारण दिन के समय मैदानी क्षेत्रों में तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस तक भी रिकॉर्ड किया जा रहे थे। वहीँ पहाड़ी क्षेत्रों में भी 40 डिग्री तक भी देखा गया है |

मौसम विभाग की माने तो अब मौसम में आए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। आने वाले कुछ दिनों में इस तरह की राहत बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com