सोमवार की सुबह नरेश का पुत्र कामेश रोज की तरह अपने खेत पर काम करने के लिए पहुंचा | तो उन्हें वहां खेत में गोवंश के अवशेष पड़े हुए हैं और वहां पर खून भी पड़ा हुआ था।
जिसके बाद किसान द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता को सूचना दी और बजरंग दल वालों ने मंडावर पुलिस को सूचित कर दिया।
मामला बिजनौर जिले के राजारामपुर गांव के पास बादशाहपुर गांव का है जहाँ किसान नरेश कुमार के खेत में गौवंश मिलने से हडकंप मच गया और पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही गौवंश को कब्जे में लेकर तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी |
मंडावर थाना प्रभारी माधो सिंह बिष्ट भी अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाते हुए गोवंश के अवशेषों को उठाकर जांच के लिए भिजवाए |
सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई भी पहुंचे और पुलिस को तुरंत जांच कर कार्रवाई के लिए आदेश दिए। पुलिस गोकशी करने वालो की तलाश में जुट गई है।
वहीं बजरंगदल से अंकित कुमार ने बताया की हमारे द्वारा थाना मंडावर को एक लिखित तहरीर दे दी गई है। खबर लिखें जाने तक थाना प्रभारी माधो सिंह बिष्ट अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ गांव राजारामपुर मे ही डेरा डाले हुए थे।
कामेंद्र कुमार शर्मा मंडावर।