Retail stores and how they can grow their business ( रिटेल स्टोर्स और कैसे वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं )

Retail stores and how they can grow their business ( रिटेल स्टोर्स और कैसे वे अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं )

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे कि हम अपने रिटेल स्टोर  के व्यवसाय को कैसे बढ़ा सकते हैं , इस  व्यवसाय बढ़ाने से पहले हम जान लेते हैं ,  कि रिटेल स्टोर होता क्या है, तो चलिए रिटेल स्टोर के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा करते हैं |

Retail stores   होता क्या है ?

 रिटेल स्टोर एक खुदरा सामान बेचने वाला स्टोर होता है जिसमें आपको सभी प्रकार के सामान मिलते हैं जो आपके जीवन शैली में काम आते हैं जैसे की खाना ,कपड़ा,  घर के मशीनरी सामान,  और भी बहुत कुछ |

रिटेल स्टोर का सीधा कनेक्शन  उपभोक्ता के साथ होता है ,  क्योंकि  उपभोक्ता को जो भी सामान चाहिए होते हैं | वह  रिटेल स्टोर में आसानी से प्राप्त हो जाते हैं |

 रिटेल स्टोर्स का महत्व 

 रिटेल स्टोर का बहुत ही बड़ा महत्व  हमारे देश की GDP पर है , हमारे 10 हमारे देश का 10% GDP रिटेल स्टोर  से  ही आता है |  आपको हर एक गली में रिटेल स्टोर दिख जाएगा , लेकिन उसका हमारे देश की GDP  पर बहुत ही बड़ा योगदान है |

 हमारे देश के साथ-साथ हम सब देशवासियों के लिए भी  रिटेल स्टोर बहुत ही महत्वपूर्ण है,  क्योंकि आपको आपकी जरूरत के हिसाब से सभी सामान आसानी से मिल जाते हैं |

 रिटेल स्टोर  के व्यवसाय को बढ़ाने के तरीके

 रिटेल स्टोर के  व्यवसाय को बढ़ाना है तो आपको मार्केट में यह देखना होगा की वर्तमान समय में आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और यह भी देखें की आपको किस तरह के अवसर इस समय मिल रहे हैं |

चुनौतियां क्या-क्या हो सकती हैं :  आजकल लोग घर का सारा सामान ऑनलाइन मंगाना पसंद करते हैं,  क्योंकि उनको वहां पर बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं जैसे कि उनके समय की बचत,  होम डिलीवरी,  सस्ता सामान  मिलन और भी बहुत कुछ |

 रिटेल स्टोर के लिए  अवसर :  आप इस चीज को एक अवसर की तरह भी मान सकते हो रिटेल स्टोर को मलिक को चाहिए कि वह भी अपने व्यवसाय को ऑनलाइन करें लोगों को होम डिलीवरी का ऑप्शन प्रदान करें और अधिक डिस्काउंट दे |

रिटेल स्टोर को बढ़ाने के लिए आपको खुद का एक ऐप और वेबसाइट बनाना चाहिए जिससे लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर सकें घर बैठकर ही |

 उपभोक्ता व्यवहार और उनकी जरूरतों को समझना

 रिटेल स्टोर के मालिक को चाहिए कि उपभोक्ता के व्यवहार और उनकी जरूरत को समझे कि उनके उपभोक्ता किस तरह के सामान ज्यादा  उपयोग में लाते हैं ,और उनसे अच्छे से व्यवहार करें |

 रिटेल स्टोर व्यवसाय को बढ़ाने के मुख्य तीन नियम 

  1. Team
  2. Marketing 
  3. Technology

 यदि आप ऊपर दिए गए इन तीन नियमों को पालन करते हैं तो आपका व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ेगा तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं :- 

 यदि आप ऊपर दिए गए इन तीन नियमों को पालन करते हैं तो आपका व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ेगा तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं :- 

1.Team :  यदि कोई भी इंसान बड़ा आदमी बनना चाहता है, तो वह अकेले नहीं बन सकता वह अपने टीम के साथ ही मिलकर आगे बढ़ता है , यदि आपके पास रिटेल स्टोर का काम है और आप उसे  बढ़ाना चाहते हैं,  तो आपको टीम  रखना पड़ेगा |

अपने टीम को बढ़िया से बढ़िया ट्रेनिंग दे यदि किसी को समझ में नहीं आता उसे सही से समझाएं क्योंकि आपके जाने के बाद आपका काम आपके टीम के लोग ही देखेंगे यदि आप उनको सही से नहीं समझते हैं तो वह आपका नुकसान भी कर सकते हैं|

2.Marketing :  यदि आपने रिटेल स्टोर खोला है तो आपको अपने रिटेल स्टोर की मार्केटिंग भी करनी पड़ेगी इसके लिए आप अपने रिटेल स्टोर के नाम से एक ऐप और वेबसाइट भी बना सकते हैं और उसको गूगल पर मार्केटिंग कर सकते हैं |

 आपको बताना होगा कि आप क्या रिटेल स्टोर क्या-क्या सर्विस प्रोवाइड करता है किस तरह के समान प्रदान करता है और होम डिलीवर की सर्विस  भी दी जाती है,  महीने का मेंबर बनने पर आपको मेंबरशिप कार्ड भी मिलता है जिससे  उपभोक्ता  को अधिक फायदा मिलेगा |

3. Technology :  अपने रिटेल स्टोर के लिए एक ऐसी टेक्नोलॉजी बनानी चाहिए जिससे कम ऑटोमेटिक चला रहे जैसे कि बिल काटना,  या कोई समान काम हो गया है तो आपका सॉफ्टवेयर आपको पहले बता दे,   आपके रिटेल स्टोर में किस चीज की ज्यादा खपत हो रही है यह आपको पता लग जाए |

 दोस्तों यदि आप यह सभी नियमों का पालन करते हैं तो  आप अपने रिटेल स्टोर के वेबसाइट को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं |

 आप अपनी दूसरे शहर में एक दूसरी ब्रांच भी खोल सकते हैं बस आपको यह स्टेप कॉपी पेस्ट ही करना होगा जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने के लोड नहीं पड़ेगी बस अपने नियमों का पालन करें और अपने व्यवसाय को बढ़ाएं |

Red More : राशन Card KYC को लेकर बड़ा अपडेट : प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों के लिए खास सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com