बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां राजस्व विभाग ने अवैध खनन पर छापेमारी की और स्थान मनेरा में दस हजार घन मीटर रेत बरामद की। हालांकि बरामद रेत के पास से कोई भी खनन माफिया राजस्व विभाग के हाथ नहीं लगा।
लेकिन राजस्व विभाग ने अवैध खनन की रेत को बरामद कर बडी कामयाबी हासिल की राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से सम्पर्क कर बरामद रेत की बोली लगाई तथा तीन लाख तीन हजार रुपए में रेत को विक्रय कर उक्त धनराशि को सरकारी खाते में जमा किया गया।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजस्व विभाग को स्थान मनेरा में हो रहे अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग एक्शन में आ गया और उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश तिवारी ने तत्काल राजस्व अधिकारी टीम गठित कर छापेमारी करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की टीम में तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश प्रसाद सेमवाल, नायब तहसीलदार भटवाड़ी जगेन्द्र चौहान, राजस्व निरीक्षक जोशियाडा, राजस्व उपनिरीक्षक जोशियाडा अरविंद पंवार के द्वारा अवैध खनन पर छापेमारी कर कामयाबी हासिल की।
मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी