ग्राम पंचायत कुराड़, विकास खण्ड थराली, जनपद – चमोली के 24 अति गरीब, असहाय, दिव्यांग बालिकाओं को कुराड निवासी डॉ0 रमेश चन्द्र पुरोहित (सेवा निवृत प्राचार्य राजकीय महा विद्यालय खटीमा द्वारा सम्मान राशि का वितरण किया गया |
उनके द्वारा यह चौथी सम्मान निधि का वितरण किया गया, उन्होंने यह बालिका सम्मान निधि योजना की शुरूआत 2021 से की , इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो के अति गरीब, असहाय एवं दिव्यांग बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, कपड़े, भोजन एवं अन्य आवश्यकता में मदद करना है।
इस चौथे बालिका सम्मान निधि कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र कुराड़ थराली में आयोजित किया गया। जिसमें से0 नि0 प्राचार्य डॉ0 रमेश चन्द्र पुरोहित द्वारा 24 लाभार्थीयों को एक एक हजार रू सम्मान राशि वितरित की गयी। यह धन राशि उनके स्वयं के कोष से वितरित की जाती है।
इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि बेटी ही हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। हमें बेटी के जन्म पर उत्सव मनाना चाहिए, बेटी के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि बेटी स्वस्थ, पोषित एवं शिक्षित होंगी तो हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ, पोषित एवं शिक्षित होंगी |
बालिकाओं की आर्थिक मदद एवं उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा सहयोग करने की आवश्यकता है। नवरात्रि में हम जिन कन्याओ का पूजन करते है हमें संकल्प लेना होगा कि हमें हमेशा उनका आदर करें। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण एवं सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ले। समाज को बेटियों के सम्मान के लिए सदा प्रेरित करें और अपनी ओर से उनकी आर्थिक मदद के लिए सहयोग करें।
बेटियों को उनकी शिक्षा, तकनीकी शिक्षा रोजगार के लिए प्रोत्साहित एवं आर्थिक मदद करें, ताकि बेटियां अपने आप में सक्षम बन सके और अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा एवं रोजगार दिलाने में मदद कर सके।
इस अवसर पर तुला राम देवराड़ी, सूबेदार धर्म दत्त देवराड़ी, दिनेश देवराड़ी, उमा पुरोहित, धनी प्रसाद देवराड़ी, दिनेश देवराड़ी, प्रधानाध्यापक भाग चन्द्र बिष्ट, आंगनवाड़ी कार्यकत्री दीपा देवराड़ी, सहायिका रोशनी पाण्डे, मदुली देवी, नंदी देवी, गीता देवी, गंगा देवी एवं सभी लाभार्थी बालिकायें एवं उनके अभिभावक उपस्थिति थे।
सुभाष पिमोली थराली