राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से दो प्राध्यापकों डा ऋचा बधानी एवं डा दीपिका वर्मा ने ई डी आई आई अहमदाबाद में देवभूमि उद्यमिता केंद्र, उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित 6 दिवसीय फैकल्टी मेंटरशिप डिवेलपमेंट प्रोग्राम 21_26 जुलाई में प्रतिभाग किया।
छात्रों में उद्यमिता की भावना को विकसित करने के लिए तथा स्वरोजगार हेतु छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा यह प्रोग्राम गत वर्ष से चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में महाविद्यालय से देवभूमि उद्यमिता नोडल अधिकारी प्रो मधु थपलियाल एवं मेंटर डा अंजना रावत ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
इस योजना का उद्देश्य महाविद्यालय के सभी छात्र, पूर्व छात्र तथा आम जनता को स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास हेतु प्रेरित किया जाना है। इसके तहत समय समय पर महाविद्यालय में 2 दिवसीय बूट कैंप तथा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट आइडिया को सीड फंड 75000 रुपए की धनराशि देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड द्वारा प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पंत तथा देव भूमि उद्यमिता नोडल अधिकारी प्रो मधु थपलियाल ने दोनो प्राध्यापिकाओं को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि उत्तराखंड के छात्र अवश्य ही स्वरोजगार की दिशा में बहुत अच्छा काम करेंगे। पिछले वर्ष भी महाविद्यालय से छात्र छात्राओं ने बूट कैंप तथा ई डी पी कैंप में प्रतिभाग किया जिसमे से प्रदेश के कुल 20 छात्रों को सीड फंड दिया जायेगा।
मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी