सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही-आचार्य नागेंद्र मोहन सैलवाल।

ग्राम-गेंड पट्टी- बनेलस्यू पौड़ी गढ़वाल, तड़ियाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा
के चतुर्थ दिवस मे कथा व्यास-आचार्य नागेंद्र मोहन सैलवाल ने कहा कि मनुष्य को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए, क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही। इस दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मे बड़ी संख्या मे पहुँचकर भक्तो ने आनंद लिया।


प्रह्लाद चरित्र, अजामिल उपाख्यान, समुद्र मंथन श्री राम चरित्र की कथा प्रसंग श्रवण कराते हुए आचार्य नागेंद्र ने कहाँ की भगवान कृष्ण लीला पुरुषोत्तम है,जब जब धर्म की हानि होती है भगवान अवतार लेकर भक्तो की रखा करते है। जिस प्रकार से भगवान के प्राकट्य के समय वसुदेव जी के सारे बंधन खुल गए उसी प्रकार मनुष्य जब भी भगवान का स्मरण चिंतन करता है वह भी भव बंधन से मुक्त हो जाता है।


इस अवसर पर आचार्य सुभाष मलासी,अजय जुयाल,मोहित जखमोला,नीरज मुंडेपी,संजू गोदियाल, नितेश घिल्डियाल, मनोज नैथानी, आशुतोष रावत एवम समस्त तड़ियाल परिवार इष्ट मित्रगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com