उत्तरकाशी जिले नगर पालिका बड़कोट में नगर वासियों का भीषण पेयजल किल्लत से परेशान होकर आज भी धरना जारी रहा । नगर पालिका की सरुखेत और छटांगा सहित दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन दिया और सरकार से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए जल्द से जल्द वित्तीय स्वीकृति कि मांग की।
आपको बता दें कि सभी सातों वार्ड के पालिका क्षेत्र के वासी लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। 06 जून 2024 से नगरवासी बड़कोट तहसील में क्रमिक अनशन पर बैठे हुए है और लगातार विगत ६ साल से यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं |
क्रमिक अनशन पर बैठे जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल और आंदोलनकारी अजय रावत ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के वासी पानी के संकट से जूझ रहें है और लगातार इस क्षेत्र के लिए बनाने वाली छोटी छोटी योजनाओं की स्वीकृति से बड़कोट की प्यास नही बुझने वाली है, इसलिए यमुना नदी से पम्पिंग योजना स्वीकृत होनी चाहिए |
धरना देने वालों में प्रधान संगठन अध्यक्ष बलबंत सिंह,अतर सिंह रावत,ताजी राम सिंह रावत,चंद्रमोहन जोशी,महिपाल सिंह असवाल, प्रताप रावत, ,जेष्ठ उप प्रमुख किशन राणा,,जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह राणा,भरत सिंह रावत,जे पी नौटियाल, दलबीर सिंह, रोहित रावत,मोहित थपलियाल,पूर्ण सिंह रावत,अजय सिंह,हंसपाल विष्ट,विजयपाल रावत,दिनेश रावत,कपिल राणा, त्रेपन असवाल,सुमन चौहान,ठकरी देवी, सुनीता उनियाल,विनोद विष्ट,अरविंद,कृपाल सिंह धनाई,बबिता,प्यारी देवी,सरला,बालमा देवी,बीना, रोशनी सेमवाल,दीपेंद्र मिश्रवान,सुंदरा देवी,मंजू,बृजमोहन अग्रवाल,राजकुमारी,एलासी, जनारी,रेशम्बाला, लक्ष्मी,अमर ,रेखा राणा, विक्रम सिंह,बाबूराम,नीरज ,रोहन, अनूप सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।