Student Parliament Formed, विद्यालय नायक हेतु राहुल कुमार हुए निर्वाचित

छात्र संसद का गठन, विद्यालय नायक हेतु राहुल कुमार हुए निर्वाचित

उत्तरकाशी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज मंजगांव में सोमवार को छात्र संसद का गठन किया गया । इसमें आम सहमति से जनरल मॉनिटर हेतु छात्रों में राहुल कुमार को और छात्राओं में खुशबू को चुना गया।

राजकीय इंटर कॉलेज मंजगाव में छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु छात्र सदन का गठन किया गया जिसमें विद्यालय नायक (जनरल मॉनिटर) हेतु राहुल कुमार को निर्वाचित किया गया तथा बालिका नायिका हेतु खुशबू का निर्वाचन किया गया |

पूरी चुनाव प्रक्रिया संवैधानिक नियामानु‌सार गुप्त मतदान द्वारा करवायी गयी जिसमें छात्र-छात्राओ द्वारा मतदान की बारीकियों एवं मतदान के महत्व के वारे में बताया गया। विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण भी करवाया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने ऑब्जर्वर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय तथा गणना गणक के रूप में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवायी गयी ।।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरत लाल शाह ने कहा है कि अच्छा एवं शशक्त नेतृत्व समाज का पथ प्रदर्शक होता है। वह समाज को नई दिशा देता है। छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का विद्यालय सबसे सुलभ स्थान है। इस अवसर पर श्रीमती रामपति, श्रीमती निर्मला, श्रीमती मोनिका निधित, राकेश पनियाल,बालम सिट बिष्ट, सुरेश चंद नौटियाल, दीपक चौहान, प्राणु भट्ट, रामनारायण नौटियाल विजय प्रकाश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

मनमोहन भट्ट, ब्रहमखाल/उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com