Sunday Market : Gwaldam में शुरू हुआ संडे मार्केट

Sunday Market : Gwaldam में शुरू हुआ संडे मार्केट

स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए पर्यटन नगरी ग्वालदम में संडे बाजार शुरू हो गया है | रविवार को ग्वालदम तथा आसपास के गांव की महिलाओं द्वारा लोकल उत्पाद ताजी सब्जियां टमाटर बींस शिमला मिर्च आलू पोलम आडू जूस अचार की जमकर बिक्री से किसानों के चेहरे में खुशी देखी गई |

इस अवसर पर संडे मार्केट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रमुख कविता देवी तथा खंड विकास अधिकारी मोहन चंद्र जोशी द्वारा रिबन काटकर इसका विधिवत्त शुभारंभ किया इस अवसर पर प्रमुख कविता देवी ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने अब प्रयास तेज कर दिए है, जिसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विकास खंड थराली के पर्यटन नगरी  ग्वालदम में समूह की महिलाओं द्वारा इसकी शुरुवात की गई |

वही भारी बारिश के बावजूद सन्डे मार्केट के लिए ग्वालदम, तथा आसपास के गांवो की महिलाएं अपने ऑर्गेनिक उत्पाद लेकर ग्वालदम मुख्य बाजार पहुंची जहा मात्र एक घंटे के अंदर उनकी लाई हुई सारी सब्जियां और फल सेल हो गए, खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा सरकार द्वारा महिलाओं का पूरा सहयोग किया जाएगा |

अब ग्वालदम मुख्य बाजार मे हर रविवार को संडे बाजार लगेगा, जिससे यहां के महिलाओं की आर्थिकी में इजाफा होगा और लोगों को शुद्ध ऑर्गनीक फल सब्जियां उपलब्ध हो पाएगी साथ यह उन्होंने बताया आने वाले समय में अन्य जगह में भी सन्डे बाजार लगाए जायेंगे। सभी लोगो ने सरकार की इस पहल पर खुशी व्यक्त की है ।

इस मौके पर थराली के ज्येष्ठ प्रमुख महावीर शाह, ग्राम प्रधान हीरा बोरा, पूर्व प्रधान मीनू टम्टा, कलावती बडियारी, मुन्नी परिहार, दीपा बिष्ट, ममता, हरीश जोशी, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश जोशी, एनआरएलएम से ब्लॉक मैनेजर गंभीर नेगी, विपिन मिश्रा, पंकज पुरोहित, अनिल पुरोहित, खुशाल रावत, आशीष मैखुरी, दौलत नेगी, पूरन नेगी, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com