Teachers Day : इंटर कॉलेज कुलसारी में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, तीनों विकास खंडो के टॉप छात्र/ छात्राओ को किया पुरस्कृत

इंटर कॉलेज कुलसारी में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, तीनों विकास खंडो के टॉप छात्र/ छात्राओ को किया पुरस्कृत

राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर विकासखंड थराली, देवाल, नारायणबगड़ के टॉप पांच पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

वही बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा मौजूद रहे सर्वप्रथम डा ०सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीन काल से चलते आ रहा है और आज भी यह कायम है उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्व एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है |

मौजूद छात्राओं ने गुरु शिष्य की परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि अपने आसपास रहने वाले अशिक्षित भटके हुए छात्र/छात्राओ को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनाने की प्रेरणा देंगे ।

उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग-अलग तिथियां को मनाया जाता है लेकिन भारत में 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे क्योंकि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे।

इस मौके पर विधायक द्वारा तीनों विकास खंडो के परिषदीय परीक्षाओं में प्रथम पांच स्थान मे आने पर विकासखंड थराली के हाईस्कूल में दिया जोशी ,शिवम पुरोहित, सुमित रावत,निधि फर्स्वाण, हिमांशु पांडे ,आर्यन रावत व प्रिया रावत, इंटर मे दीक्षा,साक्षी, दिव्या, कीर्ति व मेघा, विकास खंड देवाल के हाईस्कूल में नयन मिश्रा, गणेश दानू लक्ष्मी, हीरा व प्राची इंटर में दिवान सिंह,काम सिंह, दिलमणी जोशी, महिपाल सिंह व दलवीर सिंह एवं विकास खंड नारायणबगड़ के हाईस्कूल की संजना, स्नेहा,महक सती, विद्या व सचिव सिंह एवं इंटर स्तर पर निधि गौड़,रिया, चांदनी, प्रेम सिंह व निक्की को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर बी आर सी रघुवीर बिष्ट, प्रधानाचार्य शिवदत्त पुरोहित प्रमुख थराली कविता नेगी प्रमुख नारायण बगड़ यशपाल नेगी प्रमुख देवाल डॉ दर्शन दानु मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा महामंत्री अनिल देवराड़ी,महिपाल भंडारी, गिरीश चमोला ,सूरज खत्री, महेश त्रिकोटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com