ज्योतिर्मठ की तरफ से आ रही एक बस सेलंग के समीप झड़़कुला पैट्रोल पंप के सामने ओवर स्पीड के कारण एक टैम्पो वाहन से जबरदस्त तरीके से टकरा गई।
जिसमें टैम्पो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक और एक यात्री महिला अंदर ही फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत कर दोनों घायलों को बाहर निकाल पुलिस और निजी वाहनों से तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ज्योर्तिमठ अर्थात जोशीमठ से पीपलकोटी,चमोली की तरफ आ रही बस ओवर स्पीड में थी और गलत साइड में चल रही थी जिस कारण चमोली की और से ज्योतिर्मठ की तरफ जा रहे टैम्पो वाहन से बस की जबरदस्त टक्कर हो गई और भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि टैम्पो वाहन का एक तरफ का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण वाहन चालक और एक यात्री महिला अंदर ही फंस गए।
टैम्पो वाहन में कुल पंद्रह यात्री सवार थे जिनको हल्की-फुल्की चोटोऔ से घायल हैं जिनको पुलिस, एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ अस्पताल पहुंचाया है।