अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में दस दिवसीय एनसीसी कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन हो गया है |
सुभाष पिमोली थराली
समापन समारोह मे कैडेट को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल ए. के.बिश्नोई सेवा मेडल ने कहा दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में केडेट्स को जीवन में अनुशासित तथा कर्तव्य निष्ठ होने पर जोर दिया | उन्होंने कहा इस दस दिनों के प्रशिक्षण के दौरान शस्त्र संचालन,सेल्फ डिफेंस, ट्रैकिंग,स्वच्छता अभियान, क्विज प्रतियोगिता, साइबर सेल, हाइजीन व सेनिटेशन ड्रिल, करियर काउंसलिंग के साथ-साथ फुटबाल,वालीबाल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से क्रेडिट ने जो भी सीखा उसे अपने जीवन में आत्मसात करते हुए देश सेवा सेवा भाव तथा शौर्य की भावना विकसित करें, ताकि अच्छा नागरिक बन सके |
इस अवसर पर बेस्ट कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल द्वारा सम्मानित किया गया | ड्रिल कंपटीशन में अल्फा कंपनी प्रथम, वेपन ट्रेनिंग में भरत, कल्पना जीडी प्रथम,संजय आरजू सीडी प्रथम, क्विज कंपटीशन में कैडेट्स आयशा प्रथम, अंशु द्वितीय, रंजना तृतीय रही |
वाद विवाद प्रतियोगिता में कैडेट प्रिया प्रथम अंशु द्वितीय श्वेता तृतीय रही कल्चरल प्रतियोगिता ग्रुप सॉन्ग में चार्ली कंपनी प्रथम ग्रुप डांस में ब्रैवो कंपनी प्रथम, सोलो सॉन्ग में राशि पवार डेल्टा कंपनी प्रथम, सोलो डांस में अंशिका अल्फा कंपनी प्रथम, म्यूजिकल चेयर में कैडेट अंजलि चार्ली कंपनी प्रथम, बेस्ट एंकर प्रिया थपलियाल, रचयिता रही कैंप सीनियर अंडर ऑफिसर साधना अंडर ऑफिसर साहिल खत्री रहे |
कंपनी सीनियर कैडेट लक्ष्मी, याचना, रचयिता अमीषा, सीता रही आरपी कैंप में आशुतोष गड़िया बेस्ट कैडेट देवराज को पुरस्कृत किया गया |
इस अवसर पर एडम आफिसर कर्नल राजेश रावत, ऐडजुटेंन्ट आर.एल.आर्य, लेफ्टिनेंट योगेश नैनवाल, चीफ ऑफिसर बी. एम सती, फर्स्ट ऑफिसर संजय भंडारी, खेम सिंह कंडारी, प्रधानाचार्य एन वी देवराडी,जेसीओ बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद हवलदार रणवीर सिंह,बंसी भगत, आमोद, विनोद,परमवीर आदि मौजूद थे।