जम्मू-कश्मीर के कठुआ जनपद के माचेडी इलाके में घात लगाकर सेना के वाहन पर आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि कुल 10 सैनिक घायल हुए है जिसमें अधिक चोटों के चलते पांच जवानों की मृत्यु हो गई है |
पिछले चार सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में यह आतंकियों द्वारा दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है |
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना का काफिला कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर थे।
सेना के वाहनों को आतंकवादियों ने निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका कर गोलीबारी की गई |
अचानक हुए इस हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्यवाही की तथा आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जिसके बाद आतंकवादी नजदीक के जंगलों में भाग गए।
वहीँ आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गये हैं।
शहीद जवान उत्तराखंड के
इस आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं और शहीद होने वाले सभी जवान उत्तराखंड के हैं |
शहीद होने वालों में सूबेदार आनंद सिंह कांडाखाल रुद्रप्रयाग के हैं |
हवलदार कमल सिंह, लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल के हैं |
राइफल मैन अनुज नेगी, रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल के हैं |
राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल के हैं |
नायक विनोद सिंह, जखण जखनी धार जखनीधार टिहरी गढ़वाल के हैं |