उत्तराखंड के उच्च हिमालय लोकपाल घाटी में स्थित सिक्ख धर्म के आस्था का आध्यात्मिक केंद्र और उत्तराखंड के पांचवे धाम पवित्र तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खुल गए है। आज से विधिवत उत्तराखंड के इस पांचवे धाम की यात्रा का आगाज हो गया है।
इस अवसर पर श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर गुरु दरबार में हाजिरी लगाई और मत्था टेक कर साल की पहली अरदास में बैठ कर गुरु प्रसाद भी ग्रहण किया। आज श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खुल्लने से पूर्व की प्रक्रिया के तहत पंच प्यारों की अगुवाई में आज सुबह गोविंद धाम घांघरिया से शुरू हुई |
इस सीजन की पहली संगत यात्रा दुरह आस्था पथ के पांच किमी०की पैदल दूरी तय कर हेमकुंड धाम पहुंची | जिसके बाद खुशनुमा मौसम और सौहार्द पूर्ण माहौल के साथ बड़े धूमधाम से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का विधिवत आगाज हुआ। दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित हाई एल्टीट्यूड सिक्ख धार्मिक स्थल गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने को लेकर आज श्रद्धालुओं में गजब के उत्साह नजर आया है। सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र अमृत सरोवर में गुरु के प्रति अपनी अगाध आस्था के साथ डुबकी लगा रहे है और स्नान के बाद ही गुरु दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे है |
3400 श्रद्धालुओं ने साल की पहली अरदास पूजा में की उपस्थिति दर्ज
आज लोकपाल घाटी की सप्त श्रृंग चोटियों में सुबह से सिर्फ वाहे गुरु वाहे गुरु और बोले सोनिहाल के गुरु महाराज को समर्पित जयकारे गुंजायमान है, 6माह के शीतकाल में पसरे सन्नाटे के बाद अब लोकपाल श्री हेमकुंड साहिब धाम में फिर से चहल पहल शुरू हो गई है, आज करीब 3400 श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में साल की पहली अरदास पूजा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है |
हेमकुंड साहिब में आज शनिवार को सुबह सबसे पहले पंच प्यारों के नेतृत्व में सचखंड से पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में स्थापित किया गया। जिसके बाद श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के शुभारंभ को लेकर साल की पहली अरदास होने के साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए इस श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट खुल गए। श्री हेमकुंड साहिब में ग्रंथी के रुप में भाई मिलाप सिंह द्वारा सभी धार्मिक कार्यक्रमों को संपंन्न कराया गया।
वहीं कपाट खुलने के अवसर पर पूरे गुरुद्वारा परिसर को फूलों से सजाया गया है। समारोह में रागी जत्थे की संगतों के साथ बैंड की धुनों पर श्रद्धालु झूमते दिखे। वही हेमकुंड साहिब में लंगर में सुबह से ही प्रसाद बंटने का क्रम जारी रहा। श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खुलने के अवसर पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी की प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने सभी श्रद्धालुओं सहित समस्त देश वासियों को बधाइयां दी है और कहा की सप्त श्रृंग हिम शिखरों के मध्य बसे इस पावन श्री हेमकुंड साहिब धाम हम सभी को गुरु गोविंद सिंह जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है साथ ही इस गुरु धाम में सभी श्रद्धालुओं को सुखद और सुरक्षित यात्रा की अनुभूति हो यही कामना उन्होंने वाहे गुरु जी से की है ।