Conclusion of the three-day Village festival: तीन दिवसीय चाई ग्रामोत्सव का समापन

चाई ग्रामोत्सव का हुआ समापन ।

पौड़ी जिले के विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत ग्राम चाई में श्री नवदुर्गा ग्रामोत्थान समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चाई ग्रामोत्सव का रविवार को पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी दिगमोहन नेगी व कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत बीएसएफ आईजी सतीश बुडाकोटी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । जिसके उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

समिति के अध्यक्ष जगमोहन बुडाकोटी ने बताया कि चाई ग्रामोत्सव इस बार पन्द्रह साल हो गए है। आने वाले समय में जिसे निरन्तर जारी रखा जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी दिगमोहन नेगी ने कहा कि देव पूजन के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को बचाकर आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से रूबरू करवा रहे हैं। साथ ही कहा कि गांव में सभी अपने मकानों को बनाएं और अपने वोट को अपने गांव में शिफ्ट करें ताकि पहाड़ी प्रदेश में पहाड़ बच सके।  

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जगमोहन बुडाकोटी, महासचिव संगीत बुडाकोटी, ग्राम प्रधान रीना देवी,
सचिदानंद बुडाकोटी,  साहित दिशा ध्याणी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ पद्मेश बुडाकोटी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com