Three Day Training : तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, जिला न्यायधीश द्वारा वितरित किये प्रमाण पत्र

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, जिला न्यायधीश द्वारा वितरित किये प्रमाण पत्र

पौड़ी जिला न्यायालय के सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल एवं माइग्रेशन एंड असायलम प्रोजेक्ट (मैप) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित जिले से तकरीबन 86 परा विधिक स्वयं सेवीयों ने शिरकत की |

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर जिला न्यायधीश अजय चौधरी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पीएलवीयों को अपने हाथो से प्रमाण पत्र वितरित किये |

न्यायालय सभागार में माइग्रेशन एंड असायलम प्रोजेक्ट (मैप) की टीम द्वारा उपस्थित सभी पीएलवीयों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई तथा पराविधिक स्वयंसेवियों को उनके कार्यों को बताया गया | प्रशिक्षण में महिला, दिव्यांग, SC/ST, बुजुर्ग, असहाय, गरीब, नाबलिको और श्रमिकों सहित POCOSO से जुड़े कानूनों की जानकारी दी गई तथा किस प्रकार से PLV द्वारा सहायता की जायेगी और कहाँ तक और कैंसे की जाएगी की सम्पूर्ण जानकारी दी गई |

प्रशिक्षण में ग्रुप डिस्कशन, समूह में कार्य, कार्य करने के तरीके, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल और पीड़ित के बीच ब्रिज की तरह कार्य करना और PLV की सीमायों की जानकारी दी गई |

बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण देने वाली संस्था प्रवासन और शरण परियोजना (मैप) ट्रेनर अंकिता सरकार, जामयांग ल्हामो और शोएब खान का भी वस्त्र अलंकरण कर आभार एवं धन्यवाद और विशेष आभार पीएलवी पूनम हटवाल द्वारा किया गया |

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर जिला न्यायधीश अजय चौधरी ने पराविधिक स्वयंसेवियों को संबोधन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) और राज्य स्तर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में कार्य करते है जिसमे पीएलवी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनका समाज में क्या योगदान है। उन्हें बताया गया की वह जरूरतमंद को न्याय दिलवाना और उनकी कानूनी सहायता करना उनकी समस्यायों निवारण करने का प्रयास करना है।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली ने सभी पीएलवीगणों को अपने – अपने क्षेत्रों में जाकर नालसा के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में कार्य करने के लिए निर्देश दिए और कहा कि मुझे विश्वास है कि नए PLV पुराने PLV से उनके अनुभवों को प्राप्त कर अच्छा कार्य करेंगे |

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह, प्रशिक्षण करवाने वाली संस्था ,प्रवासन और शरण परियोजना (मैप) ट्रेनर अंकिता सरकार, जामयांग ल्हामो और शोएब खान सहित पीएलवी जगमोहन डांगी, पूनम हटवाल, अमिता देवी, आरती जुयाल, विनोद चौहान, अवतार सिंह, मनोज, दीपक रावत उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनोद कुमार द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com