Tiffintop (Dorthy's Seat) ceases to exist due to massive landslide
सरोवर नगरी Nainital के टिफिन टॉप में मंगलवार रात भारी भूस्खलन हुआ है और भारी भरकम बोल्डरों की आवाज से लोगों में दहशत में पैदा हो गई। भूस्खलन के कारण ऐतिहासिक डोरथी सीट का अस्तित्व खत्म हो गया है । वहीँ मंगलवार रात करीब 11 बजे भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे टिफिन टॉप की चट्टान दरक गई।
इससे पूर्व दो वर्ष पहले भी भूस्खलन हो चुका है । जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था और तारबाड़ कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी | जिसके बाद हालात सामान्य होने पर आवाजाही फिर शुरू कर दी गई है।
आपको बतादें टिफिन टॉप प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। जहां रोजाना ट्रेकिंग कर सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं। नैनीताल के इस स्थान का आकार टिफिन की तरह होने के कारण इस चट्टान का नाम टिफिन टॉप है। यहां से नैनीताल शहर का शानदार व्यू दिखता है।
आपको बता दें अंग्रेजों द्वारा नैनीताल शहर को बसाया गया था और शहर के आसपास कई खूबसूरत स्थानों की खोज का श्रेय अंग्रेजों को जाता है। इन्हीं में से एक है टिफिन टॉप। इसे डोरोथी सीट भी कहते हैं।
मनोज जगाती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है, जिसको देखते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । भूस्खलन प्रभावित लोगों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि यदि समय पर इसका ट्रीटमेंट हुआ होता तो यह नौबत नहीं आती और एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल की यह दशा नहीं होती।