हल्द्वानी में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने दीपावली पर भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर संस्था ने कालाढूंगी चौराहे पर “एक दीया शहीदों के नाम” अभियान के तहत 51,000 मिट्टी के दीये और मोमबत्ती के पैकेट का वितरित किये।
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और ने कहा की भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके बलिदान के कारण ही हम अपने त्योहारों को सकुशल मना रहे हैं। हमें उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करनी चाहिए और उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।
इस पहल के माध्यम से आज सभी भारतीयों को शहीद जवानों को याद करने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर मिला है। कार्यक्रम के अंतर्गत दीये जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिससे सभी ने एकजुटता और कृतज्ञता का भाव प्रकट किया।
रिपोर्ट- मुकेश कुमार, हल्द्वानी