शुक्रवार देर शाय से लगातार हो रही बारिश के कारण विकासखंड थराली के सोल घाटी के रतगांव को जोड़ने वाली प्राणमती नदी पर ढाडरबगड मे अवाजाही को लगी ट्राली नदी के तेज बहाव में बह गई है। इस वजह से रतगांव का संपर्क देश दुनिया से कट गया है।
बारिश से पिंदर नदी ने भी रौद्र रूप धारण करने से लोग दहशत में है नदी का पानी शिशु मंदिर, वेतालेश्वर महादेव मंदिर पिंडर पब्लिक स्कूल, सहित दुकानों की सुरक्षा दीवाल से अंदर घुस गया हालांकि शनिवार को मौसम साफ रहा जिस कारण लोगों ने राहत की सांस ली l
पिंडर घाटी में शुक्रवार देर शाय से मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान कुछ दिन पूर्व तैयार हुई रतगांव गांव को जोड़ने वाली ट्राली मलबे के साथ बह गई। जिस कारण स्कूली बच्चों सहित लोगों को कब भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस नदी पर आवागमन के लिए पहले लोहे का पुल बनाया गया था।
वर्ष 2013 की आपदा में यह पुल बह गया था। उसके बाद यहां पर वेली ब्रिज बनाया गया जो कुछ ही दिनों में बह गया तब जाकर लोक निर्माण विभाग ने आवागमन के लिए ट्रॉली का निर्माण करवाया जो भी बार बार बह जा रही थी अभी एक सप्ताह पूर्व इसे पूनः सुचारू किया गया था बरसात के समय यह नदी रौद्र रूप धारण कर लेती है।
समाजसेवी प्रेम बुटोला, व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत सुरपाल सिंह रावत, एडवोकेट हरेंद्र नेगी, कमलेश देवरानी ने बताया शुक्रवार देर शाय से लगातार हो रही भारी बारिश ने 2013 की आपदा की याद दिला दी जिस कारण लोग दहशद मे है ।
रिपोर्टर सुभाष पिमोली