Devbhoomi Entepreneurship Scheme के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का समापन

Devbhoomi Entepreneurship Scheme : के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का समापन


राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में दो दिवसीय बूट कैंप का समापन छात्र -छात्राओं तथा स्थानीय उद्यमियों के साथ संवाद एवं उनके उत्पादो के प्रदर्शन के साथ किया गया।

प्रथम सत्र में उद्यमिता नोडल पोखरी महाविद्यालय डॉ आर के श्रीवास्तव द्वारा उद्यमियों के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

तत्पश्चात राज्य नोडल उद्यमिता विकास योजना एवं फैकल्टी राष्ट्रीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद डॉ सुमित कुमार द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण के साथ ही आइडिया मैपिंग टेस्ट लिया गया, इसमें विशेष रूप से हिमांशी तथा दीपक के उत्पादन व आइडिया चयनित हुए।

नोडल उद्यमिता विकास उत्तराखंड ने कहा कि सभी छात्र- छात्राओं एवं उद्यमियों की राज्य सरकार पूरी सहायता कर रही है, तथा यह सहयोग कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद भी लगातार जुड़े रह कर किया जाएगा।

रिंगाल नवाचारी धनीराम तथा अनेक स्वयं सहायता समूहों द्वारा मंच पर अपने व्यावसायिक उत्पादो को लेकर जानकारी दी गई।

प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह तथा नोडल उद्यमिता डॉ शंकर राम ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने कामर्शियल आइडिया को स्थानीय लोगों एवं सरकारी सहायता से आगे बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम अजय घिल्डियाल,स्थानीय उद्यमी नमिता रावत, राजेन्द्र रावत, दिनेश मोहन सिंह, सुशीला देवी, गोपाल सिंह फर्स्वाण, महिपाल सिंह रावत, हर्षपाल सिंह, पंकज नेगी, गंभीर नेगी, महावीर सिंह एवं प्राध्यापक मनोज कुमार, रजनीश कुमार, डॉ नीतू पांडे, सहित सभी प्राध्यापक व अनेक छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित जोशी ने किया।

सुभाष पिमोली थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com