जिला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार नगर निगम के ग्रासटनगंज और रतनपुर सुखरौ क्षेत्र के अलग अलग दो घरों में दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।
विभव सैनी पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों द्वारा किसी एक घर के अंदर से दुर्गंध आने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुँच कर घर के अंदर घुसकर देखा तो वहां एक व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ मिला। वहां उपस्थित व्यक्तियों द्वारा शव की शिनाख्त नरेंद्र देवराडा पुत्र चंद्रप्रकाश देवराडा, उम्र 37 वर्ष, निवासी बालासौड के रूप में की ।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने जानकारी दी कि मृतकअकेला रहता था। वहीँ जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को अपने दोस्तों के साथ मृतक घर में पार्टी कर रहा था। इस दौरान 20 मई सोमवार को सुबह आसपास क्षेत्र में बदबू फैलने के कारण लोगों को शक होने लगा तो आसपास के लोगों द्वारा घर के भीतर झाँका गया तो वहां युवक का शव पड़ा हुआ था जो कि सड़ा गला था । इस दौरान मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और बुलाया गया | वहीँ परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार ने बताया कि इसी तरह का कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में दूसरा मामला सामने आया है | जहां पर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग कमरे में मृत अवस्था में मिला। जिसकी शिनाख्त दिनेश चांद ध्यानी पुत्र स्व. रामचन्द्र ध्यानी 62 वर्ष के तौर पर की गई । जिस पर मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।