स्वास्थ्य विभाग बिजनौर टीम द्वारा धामपुर में दो अस्पतालों को सील किया है। टीम का कहना है कि आरोपी संचालकों पर कार्यवाही की जायेगी ।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने टीम के साथ शेरकोट में मानक विपरीत चल रहे दो अस्पतालों को सील कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ मेडिकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से नगर के अन्य अस्पातल संचालकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कई डॉक्टर अस्पतालों को बंद कर इधर-उधर हो गए।
नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि विभाग को लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं कि शेरकोट में कई अस्पताल मेडिकल एक्ट के विपरीत संचालित हो रहे हैं तथा इन अस्पतालों में न तो डॉक्टर योग्य हैं और न ही स्टाफ। इतना ही नहीं मरीजों को महंगी दवाई देकर लुटा जा रहा है।
शेरकोट के दो अस्पतालों में टीम ने छापामारी की। मानक अनुरूप अस्पतालों का संचालन न होने पर मोहल्ला कायस्थान स्थित सन सिटी हेल्थ केयर और गंज मसजिद के निकट स्थित फैमिली क्लीनिक अस्पताल को सील किया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों से अस्पताल संचालन के संबंध में शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य अभिलेख दिखाने को कहा गया, लेकिन कोई कागज नहीं दिखाया जा सका।
नोडल अधिकारी का कहना है कि फिलहाल कार्रवाई कर मेडिकल एक्ट के अंतर्गत दोनों अस्पतालों को सील कर दिया गया है।