UCSC/SSS Preliminary Examination 2024 को लेकर DM ने अधिकारियों को दिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश

UCSC/SSS Preliminary Examination 2024

उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार 14 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को लेकर अधिकारियों को उत्तरकाशी में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में इस परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को अत्यधिक गंभीरता से लेकर परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने मानसून काल को देखते हुए इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दूर-दराज क्षेत्र के अभ्यर्थियों से परीक्षा के दिन के बजाय यथासंभव एक दिन पहले उत्तरकाशी पहॅुचने की अपील करने के साथ ही स्थानीय होटल एवं धर्मशाला संचालकों से परीक्षा के दौरान ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्रों की भली भांति पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को परीक्षा को देखते हुए स्थानीय होटलों, धर्मशालाओं और आश्रमों में रूकने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख संदिग्ध लोगों की गंभीरता से जांच-पड़ताल करने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षार्थियों से होटलों में ठहरने व खाने के वाजिब दाम ही वसूले जांय और अधिक कीमत वसूलने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी ने अनुचित साधनों के प्रयोग एवं अवांछित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर आंतरिक उड़नदस्तों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी निगरानी व वीडियोग्राफी के इंतजामों की समीक्षा करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश के समय सघन चेकिंग की जाय। परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश करते समय केवल मोबाईल फोन जमा करने की ही सुविधा होगी लिहाजा परीक्षार्थी संचार सुविधा वाले कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस जैसे ब्ल्यूटूथ, डिजीटल वाच, ईयर फोन, ईयरबड्स जैसे उपकरणों को लेकर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

जिलाधिकारी ने इस परीक्षा देखते हुए सड़कों से संबंधित विभागों को संवेदनशील स्थानों पर मशीनों व अन्य संसाधनों को तैनात रख सड़क अवरूद्ध होने पर तत्काल खोले जाने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश देने के साथ ही यूपीसीएल को परीक्षा केन्द्रों में विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने को कहा है।

14 जुलाई को दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

बैठक में अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास ने बताया कि रविवार 14 जुलाई आयोजित होने वाली उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तरकाशी में आठ परीक्षा केन्द्र – अ.उ.रा.बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, रा.आ. कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, एस.बी.एम. इंटर कॉलेज ज्योतिपुरम तिलोथ, मसीह दिलासा स्कूल तिलोथ, एस.एम.एम.जी.जी.आई.सी.जोशियाडा, आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन.आई.एम.रोड जोशियाडा, स्वामी घनश्यामानंद एस.बी.एम. एच.एस.एस. लक्षेश्वर, एच.एस.रावत रा. इ. कॉलेज गंगोरी में निर्धारित किए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए कुल 1930 परीक्षाथी आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र पर निगरानी रखने के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक तथा अपराह्न 2 से 4 बजे तक दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।

इस परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों व इनके निकटवर्ती क्षेत्रों में धारा-144 के तहत निषोधाज्ञा लागू की गई है।बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं। उत्तरकाशी के आठ परीक्षा केन्द्रों को तीन सेक्टरों में बांट कर सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था की गई है।

बैठक में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एनएस बिष्ट सहित विभिन्न विभागों व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अधिकारियों,सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं परीक्षा केन्द्र प्रभरियों ने भाग लिया।

मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com